गर्मियों में हमें घर की अधिक साफ सफाई करने की जरूरत होती है

गर्मियों में पसीना, मच्छर और भी कई छोटे छोटे कीड़ों के कारण बेडशीट जल्दी गंदी हो जाती है

ऐसे में बेडशीट को समय समय पर बदलना बहुत जरूरी होता है

गर्मियों में चादर को हफ्ते में एक बार तो बदलना ही चाहिए

इसके अलावा एक हफ्ते से पहले ही चादर गंदी दिखने लगे

तो हमें एक हफ्ते से पहले ही चादर को धो देना चाहिए

हमारी बेडशीट कितनी गंदी होती है

यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि घर में बेडशीट पर लोग क्या क्या कर रहे हैं

कई लोग बेड पर खाना खाते हैं

जिससे बेडशीट जल्दी गंदी हो जाती है.