आजकल लोग घर में कई सारी चीजें कांच की रखते है

रसोई में डिब्बे या ब्यूटी प्रोडक्ट्स, ये सभी बॉक्स कांच के बने होते है

अगर कांच के बर्तनों में खाना खाते हैं

ऐसे में कई बार कोई कांच का गिलास और कटोरी गिरकर टूट जाता है

अब फर्श पर फैला हुआ कांच कैसे साफ करें

इन टिप्स को फॉलो कर साफ करें कांच के टुकड़े

सबसे पहले तो कांच के बड़े टुकड़े हाथ से उठा लें

गूथे हुए आटे से छोटे कांच के टुकड़े साफ करें

कच्चे आलू के दो टुकड़े काट लें

इसके बाद इन टुकड़ों को फर्श पर डैब-डैब करते हुए साफ करें