घर के किचन का सिंक खराब होना आम बात है

जब कभी आपके घर का किचन सिंक जाम हो जाए

तो आप साफ करने के लिए ये इन तरीकों का इस्तेमाल करें

सिंक में पहले से भरा पानी निकाल लें

दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच विनेगर घोल बनाएं

इस घोल को सिंक के ड्रेनेज में डालें

10 मिनट बाद, गर्म पानी को प्रेशर में सिंक में डालें

नींबू के रस में ईनो डालकर अच्छे से मिलाएं

इसके बाद सिंक के पाइप में डालें

कुछ समय रुक कर सिंक को पानी से धो लें