बरसात में लकड़ी के फर्नीचर पर दीमक ज्यादा लगती है

दीमक कपड़े की अलमारियों दरवाजे और खिड़कियों में जल्दी लगती है

दीमक लगे फर्नीचर कुछ ही दिनों में खोखले होने लगते हैं

कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर दीमक से छुटकारा पा सकते हैं

दीमक को मारने के लिए पेट्रोलियम जेली बहुत ही कारगर होता है

पानी में ढेर सारा नमक घोलकर प्रभावित एरिया पर स्प्रे कर दें

अलमारी या कपड़ों में दीमक लगने पर सैनिटाइजर स्प्रे कर दें

दीमक को मारने के लिए सिरके का घोल भी डाल सकते हैं

दीमक खत्म करने के लिए नीम का तेल भी यूज कर सकते हैं

करेले का रस भी दीमक को मारने के काम में आ सकता है