बारिश में घर को साफ रखना एक चैलेंजिंग काम होता है

बारिश के कारण घरों में सीलन की बदबू आने लगती है

साथ में फर्नीचर में कई बार दीमक भी लग जाती है

ऐसे में आइए जानते हैं बारिश में कैसे रखें घर को साफ

घर में कीचड़ होने से बचाने के लिए डोर पर मैट जरूर बिछाएं

दीमक से छुटकारा पाने के लिए पेस्ट कंट्रोल करवाएं

सीलन की बदबू भगाने के लिए घर के कोनों में कपूर, नीम या इलायची रखें

कपड़ों से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के लिए कपड़ों में कपूर को रखें

फर्श पर ज्यादा गीला पोछा न लगाएं

धूप निकलने पर कपड़ों को धूप में जरूर सुखाएं.