बादाम हमारे दिमाग और दिल के लिए फायदेमंद होता है

लेकिन काफी दिनों तक घर में रखे- रखे ये खराब हो जाता है

ऐसे में इन तरीको से पता लगाए कि वो खराब हुए है या नहीं

बादाम में अगर दाग-धब्बे पड़ गए है तो वो खराब होने का संकेत है

अगर बादाम का स्वाद कड़वा लग रहा है तो वो सही नहीं है

बादाम के तोड़ने पर अच्छी महक आती है

लेकिन अगर बादाम तोड़ने पर पुरानी और खराब महक आती है

तो इसका मतलब है कि वो अब खाने लायक नहीं है

बादाम को पानी में भिगोने पर अच्छे बादाम पानी में डूब जाते है

वहीं खराब हो चुके बादाम पानी के ऊपर तैरने लगेंगे