इसके लिए आप एक दीया लें और उसमें घी डालें

अब दीये में बाती लगाकर उसे जलाएं

फिर एक फोर्क के चम्मच में बादाम लगाएं

अब जलती हुई बाती पर उसे रख दें

अब बादाम के ऊपर एक और चम्मच लगाएं

ताकि जो बादाम है वो ढक जाए

बाती की आंच से बादाम को जलने दें

जैसे-जैसे बादाम जलता रहेगा

उसी के साथ-साथ काजल बनने लगेगा

और वो काजल ढके हुए चम्मच पर जमने लगेगा

इसके बाद काजल को चम्मच से निकाल लें 

और किसी एयर टाइट डिब्बे में भर लें