भारतीय घरों में शाम के वक्त चाय के साथ लोग स्नैक्स लेते हैं

वहीं, कुछ लोग तो स्नैक्स की जगह झालमुरी खाना पसंद करते हैं

आइए बताते हैं घर पर कैसे बनाएं बाजार जैसी झालमुरी

पहले जितनी भी सब्जी खानी हो, उसे अच्छे से साफ करके धो लें

सभी सब्जियों को धोने के बाद अच्छे से काट लें

मूंगफली, भुने हुए चने, कटे हुए उबले आलू को मिला लें

इसके बाद मुरमुरे लें, फिर उसमें तेल और नमक मिलाएं

इसके बाद उसमें लाल मिर्च पाउडर डालें

जीरा पाउडर और काला नमक डालकर सब्जियों के साथ डालकर अच्छे से मिला लें

अब हरा धनिया काटकर डालें, लो बनकर तैयार हो गई बाजार जैसी झालमुरी