कुछ हेल्दी और टेस्टी पीने का मन हो रहा है

आप भी ये कम समय में तैयार होने वाले रायते को ट्राई कर सकते हैं

ये स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है

मिक्स फ्रूट रायता बनाने का तरीका बहुत आसान होता है

इसके लिए आपको जार में दही निकलना होगा

दही के साथ कुछ फ्रूट्स, शहद, जीरा पाउडर, काला नमक और शक्कर इन सभी चीजों को पीस लें

जब यह अच्छी तरह से चिकना हो जाए

तो एक बाउल में निकालकर फ्रिज में 15 मिनट के लिए रख दें

अब आपका मिक्स फ्रूट रायता तैयार है

आप इस पर पुदीने की थोड़ी पत्तियां डालकर सर्व कर सकते हैं