गर्मियों में ज्यादातर लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं

कुछ लोगों को वनीला आइसक्रीम ज्यादा पसंद होती है

ऐसे में आप जानते हैं कि वनीला आइसक्रीम कैसे बनती है

वनीला आइसक्रीम बनाने के लिए एक छोटी कटोरी लें

फिर दूध में एक टीस्पून कॉर्न फ्लोर डालकर स्मूथ पेस्ट बना लें

इसके बाद, ताजी क्रीम और वनीला एसेंस डालें और अच्छी तरह मिलाएं

मिक्स करने के बाद मिश्रण को एल्युमिनियम के कंटेनर में डाल दें

आप मेवा, किशमिश या सूखे मेवे के शौकीन हैं तो आप इसे डाल सकते है

एल्युमिनियम फॉयल से ढक कर 10 घंटे या सेट होने तक फ्रिज में रखें

आपकी होममेड वनीला आइसक्रीम तैयार हो जाएगी.