बारिश के मौसम में घर के अंदर कीड़े आना आम बात है

ये बाथरूम, वॉश बेसिन या किचन सिंक से आ ही जाते हैं

कीड़े अपने साथ कई तरह की बीमारियां भी लाते हैं

इन्हें अपने घर से दूर रखने के लिए ट्राई करें ये उपाय

घर के बाहर या बालकनी में तुलसी का पौधा लगाएं

तुलसी का पौधा कीटनाशक की तरह काम करता है

लैवेंडर या पुदीने के पत्तों का स्प्रे बनाकर घर में छिड़काव करें

इनकी तेज खुशबू से कीड़े दूर भागते हैं

फिनाइल का पोछा घर पर लगाएं, इसे सिंक और बाथरूम में भी डाल सकते हैं

घर के आसपास या खाली पड़े गमले, डिब्बे में पानी जमा न होने दें