मॉनसून में पर्दे हटाकर खिड़की से बारिश तो सभी ने देखी होगी

हालांकि सफाई न रखने पर यही पर्दे घर में बीमारियां भी लाते हैं

दरअसल गंदे पर्दो पर बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं

जिसकी वजह से आपको डायरिया, जुकाम, खांसी की समस्या हो सकती है

ऐसे में नियमित रूप से पर्दों को क्लीन करने के लिए ये टिप्स फॉलो करें

महीने में एक या दो बार पर्दों को डिटर्जेंट से धोएं

वैक्यूम क्लीनर की मदद से रोजाना पर्दों को साफ करें

पर्दों पर नमी जमने से बचाने के लिए फाइबर ब्रश से उसे क्लीन करें

गीले हाथों को पर्दे में बिल्कुल न पोछे

स्टीम क्लीनर का इस्तेमाल करने से पर्दे बिना धोए ही चमक जाएंगे