कई बार कूलर चलने के बाद भी गर्मी लगती है

जिसका बड़ा कारण है कूलर को कमरे के अंदर रखना

इससे हवा चिपचिपी लगने लगती है

कूलर को हमेशा खिड़की, दरवाजे या बालकनी के पास रखें

इससे कमरे की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी

फिर घर के अंदर कूलर की ठंडी हवा आएगी

दरअसल कूलर में लगा फैन पीछे से हवा को अंदर खीचता है

हवा पानी से होते हुए रूम में आने पर ठंडी लगती है

क्योंकि ये बाहर की ठंडक को सोखकर कमरे की गर्मी को खत्म करता है

कूलर को खुली जगह रखने से कमरा हमेशा ठंडा रहेगा