अधिकतर लोग अपने घर में सिंक के नीचे,कमरे की अलमारी आदि में कॉकरोच से परेशान रहते हैं

कॉकरोच खाने-पीने के सामान पर चढ जाते हैं

जो स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है

आइए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिससे कॉकरोच घर में नजर नहीं आएगा

तेजपत्ते-   इसके 4 से 5 पत्ते को हाथों से मसल कर चूर बना ले

इसके बाद जहां कॉकरोच दिखता है,वहां डाल दें

बोरिक पाउडर- इसके आटा में मिलाकर गूंद ले और छोटी-छोटी गोलियां बना लें

इन गोलियों को घर के हर कोने में डाल दें

बेकिंग सोडा- दो चम्मच बेकिंग सोडा को एक कप पानी में डालें और थोड़ी सी चीनी मिलाएं

इसका छिड़काव चारों तरफ कोने में कर दें.