बारिश में कपड़े सुखाना सबसे बड़ी समस्या होती है

इस मौसम में कपड़े गीले रहे तो उनमें बदबू आने लगती है

इन आसान टिप्स को फॉलो कर अपने कपड़ों को रखें फ्रेश

धूप निकलते ही कपड़ों को तुरंत बाहर सुखा दें

धूप में सूखे कपड़ों में जर्मस भी मर जाते हैं

कपड़ों को अच्छी तरह से निचोड़ कर सुखाएं

कपड़ों को ड्रायर की मदद से भी सुखा सकते हैं, इससे कपड़ों में नमी कम होती है

हवा से भी कपड़े सुखाए जा सकते हैं, इसलिए पंखे में भी कपड़े सुखा सकते हैं

कपड़ों से स्मेल दूर करने के लिए धोने से पहले विनेगर मिले पानी में भिगोए रखें

गीले कपड़ों का ढेर बनाकर जमा न करें, ऐसे कपड़ों में बदबू आती है

Thanks for Reading. UP NEXT

मानसून के दौरान अपने घर का रखें ऐसे ध्यान

View next story