कई बार पोछे से फर्श के दाग साफ नहीं होते हैं

ऐसे में पोछा लगाने से पहले पोछे के पानी में मिलाएं ये चीजें

पोछे के पानी को सबसे पहले हल्का गर्म कर लें

पोछे के पानी में सिरका मिलाएं

पोछे के पानी में सिरका मिलाने से फर्श अच्छी तरह से साफ होगा

साथ में कीड़ों और बदबू से भी छुटकारा मिलेगा

इसके अलावा लौंग के पानी को पोछे के पानी में मिलाकर पोछा लगाएं

लौंग में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं

जो फर्श पर से जर्मस को भी साफ करते हैं

इसके अलावा आप पोछे के पानी में नमक भी मिला सकते हैं.