क्या गमले में भी उगा सकते हैं संतरे? संतरा गर्मी के मौसम में खाना बेहद फायदेमंद होता है संतरे गमले में उगाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है संतरे को उगाने के लिए सही गमले, मिट्टी और देखभाल बेहद जरूरी है संतरे को उगाने के लिए आप नर्सरी से संतरे का पौधा या बीज ला सकते हैं ध्यान रखें कि संतरे के पौधे के लिए 24 से 32 डिग्री तापमान की जरूरत होती है तभी यह पौधा अच्छे से ग्रो कर सकता है वहीं गमले में संतरे के पौधे को फल लगने में 3 से 4 साल का समय लग सकता है इसके अलावा संतरे के पौधे सर्दी में लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है