गर्मी आते ही सभी लोगों को ठंडक की तलाश रहती है

ऐसे में कुछ पौधे ऐसे भी है जिन्हें घर में लगाने से कमरे में ठंडक रहती है

एलोवेरा- एलोवेरा एक बहुत ही उपयोगी पौधा है

यह त्वचा के लिए अच्छा है और घर की हवा को भी ठंडा करता है

स्नेक प्लांट- यह पौधा रात में ऑक्सीजन देता है

यह आपके रूम को फ्रेश और ठंडा रखेगा

अरेका पाम- यह भी पौधा घर की हवा को साफ रखने में मदद करता है

लेमन ग्रास- इसका महन आपके मन को ताजगी महसूस होगी

लैवेंडर- यह पौधा अपनी सुखद खुशबू के लिए प्रसिद्ध है

महक के साथ-साथ ये गर्मियों में ठंडक का एहसास भी दिलाती है