अनार को सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है

इसमे पोटेशियम, प्रोटीन, विटामिन सी, विटामिन के, और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा भरपूर पाया जाता है

लेकिन इसको अच्छे से छिलना एक बड़ा काम है

अच्छे से नहीं छिला जाए तो छिलके के साथ अनार के दाने भी बरबाद होते हैं

आइए जानते हैं अनार छीलने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है

सबसे पहले आनर के ऊपरी हिस्से को काटकर अलग करें

अनार पर दिखाई देने वाली सफेद लाइन पर चाकू से कट करें

ध्यान रखें की इसे दो हिस्से में नहीं काटना है

इसके बाद हाथ से हल्का जोर लगाकर अनार को दो हिस्सों में अलग कर लें

जिसके बाद आनार खुल जाएगा और आप आसानी से अनार के दाने निकाल सकते हैं.