होली रंगों का त्योहार है

इस पर्व में लोग एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाते हैं

होली मनाने के बाद सबसे बड़ा काम होता है सफाई

होली के रंगों से घर का फर्श गंदा हो जाता है

आइए जानते है इन रंगों को कैसे साफ करें

एक स्प्रे बोतल में आधा कप पानी और विनेगर मिलाएं

अब इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और कुछ देर बाद स्क्रब करके साफ करें

आप बेकिंग सोडा से भी फर्श को रगड़ सकते है

एक कपड़े पर अल्कोहल स्प्रे करें और दाग वाली जगह को साफ करें

बाल्टी में गर्म पानी और साबुन या वॉशिंग पाउडर डालें फिर फर्श को साफ करें