क्या आप जानते हैं, कि 2BHK के फ्लैट में कैसे उगाएं टमाटर?

टमाटर के पौधों को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की जरुरत होती है

बाजार से तैयार मिट्टी का मिश्रण खरीद सकते हैं

नहीं तो घर पर ही मिट्टी तैयार कर सकते हैं

उसके बाद एक गमला ले जो कम से कम 10-12 इंच गहरा हो

बीजों को बोने से पहले, मिट्टी को गीला कर लें

उसके बाद मिट्टी को आधा इंच गहरा करके बीज डाले

बीज डालने के बाद ऊपर से थोड़ी मिट्टी डाल दें

गमले को गर्म और धूप वाली जगह पर रखें

टमाटर के पोधें रोजाना पानी न दे , नहीं तो पौधे सड़ सकते हैं

उसमें प्रत्येक सप्ताह में एक बार खाद और कीटनाशक दवाई का जरूर इस्तेमाल करें

उसके बाद टमाटर लाल हो जाएं तो इस्तेमाल में ले सकते हैं