गैस पर जमे जिद्दी दाग रगड़ने पर भी नहीं हो रहे साफ

इन क्लीनिंग टिप्स को आजमाने से हो जाएंगे सारे दाग गायब

चूल्हे के बर्नर के साथ अमोनिया को एक पैकेट में रख दें

कुछ घंटे बाद पैकेट से बर्नर निकालने पर वो बिल्कुल साफ दिखाई देगा

गैस चूल्हे पर कुछ देर के लिए बेकिंग सोडा छिडक के छोड़ दें

फिर पानी से इसे धो लेने पर सारे दाग मिट जाएंगे

थोड़े से पानी में विनेगर मिलाकर चूल्हे पर स्प्रे करें

फिर स्पंज की मदद से साफ कर सारे दाग छुटा लें

गर्म पानी में चूल्हा या बर्नर डुबोकर कुछ देर तक रखें

इसके बाद उसे मांझने पर सारे जिद्दी दाग गायब हो जाएंगे