गर्मियों में अक्सर तेज धूप में कपड़ों का रंग उड़ जाता है

खासतौर पर डार्क रंग के कपड़े धूप में सुखाने से फीके पड़ जाते हैं

मगर इन टिप्स को अपनाने से फिर नहीं उड़ेगा कपड़ों का रंग

दिन के बदले शाम में सुखाएं कपड़े

ऐसा करने से कपड़ों पर तेज धूप की रोशनी नहीं पड़ेगी

कपड़ो को हमेशा उल्टा कर के सुखाएं

कई बार हार्ड डिटर्जेंट के यूज से भी कपड़ो के कलर फीके पड़ जाते हैं

ऐसे में माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें

कपड़ों को विनेगर में भिगोने से भी इनकी चमक बनी रहती है

कपड़ों के रंग को पक्का रखने के लिए पानी में नमक भी डाल सकते हैं