गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए सही पर्दों का चुनाव करना बहुत जरूरी है

आइए जानते हैं गर्मियों में घर में किस तरह के पर्दे इस्तेमाल करने चाहिए

जिससे घर में ठंडक बनी रहे

थर्मल पर्दो का इस्तेमाल करें

थर्मल पर्दे मोटे होते हैं, जो एसी की ठंडक हो बाहर जाने से रोकते हैं

गर्मी को कम करने के लिए लाइट कलर के पर्दे घर में लगाएं

इसके अलावा खिड़कियों पर ब्लैकआउट पर्दे लगाएं

इस तरह के पर्दे धूप को अंदर आने से पूरी तरह रोकते हैं

बांस के पर्दे लगाने से भी घर अंदर से ठंडा रहेगा

साथ में आपके घर को अच्छा लुक भी मिलेगा.