क्या गमले में उगा सकते हैं अखरोट? अखरोट की खेती करना आसान काम नहीं होता है अखरोट को ज्यादातर पहाड़ी इलाकों में उगाया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे आप गमले में भी उगा सकते हैं घर पर अखरोट उगाने के लिए आप अखरोट को 2-3 दिन पानी में भिगोकर रख दें इसके पौधे की जड़ें गहरी होती है, इसलिए 18 से 24 इंच का छेद वाला गमला चुनें अब इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली उपजाऊ मिट्टी लें अखरोट के पौधे को धूप की जरूरत होती है इसलिए इसे धूप में रखें, मगर सीधी धूप से बचाव करें अखरोट के पौधे की मिट्टी को नम रखें बहुत ज्यादा पानी न दें वहीं अखरोट का पेड़ 5 से 7 साल में फल देता है