लोग घर बनवाते वक्त कमरे से लेकर हॉल तक टाइल्स का ध्यान रखते है

लेकिन बाथरूम बनवाते वक्त टाइल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं

आज हम आपको बाथरूम के लिए बेहतर रंग की टाइल्स बताएंगे

बाथरूम की टाइल्स हमेशा लाइट कलर की ही रखनी चाहिए

आसमानी, सफेद या नीले रंग की टाइल्स बाथरूम में पॉजिटिविटी लाती है

वहीं बाथरूम की दीवारों के लिए सफेद, गुलाबी,आसमानी रंग अच्छे ऑप्शन है

बाथरूम की टाइल्स के लिए काले, लाल जैसे गहरे रंग बिल्कुल न चुनें

गहरे रंग घर में नेगेटिविटी ला सकते है

यहां तक कि बाथरूम में रखी बाल्टी का रंग भी काफी मायने रखता है

नीले रंग की बाल्टी रखने से घर में खुशहाल वातावरण रहता है