घर में अगर चूहे ज्यादा है तो अपनाएं ये टिप्स

फिटकरी- चूहों को फिटकरी का स्मेल पसंद नहीं होता है

ऐसे में आप अपने घर से चूहों को भगाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं

लाल मिर्च- इसके इस्तेमाल से भी चूहे घर में आना बंद कर देंगे

इसका घोल बनाकर आप अपने घरों के कोनों में छिड़काव कर सकते हैं

कपूर- पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर से आप चूहों को भगा सकते हैं

इसका टुकड़े आप किचन के कोनों में रख दें

तंबाकू- चूहों को घर से बाहर करने में काफी मदद करता है

इसको आटे के साथ मिलाकर घर के कोनों में रख दें

पिपरमेंट ऑयल- इससे आप चूहों से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि चूहों को उसकी स्मेल नहीं पसंद है.