घर में हर चीज को वास्तुशास्त्र के हिसाब से रखना अच्छा माना जाता है

शू-रैक यानी जूतों की अलमारी की भी एक निश्चित दिशा होती है

जान लीजिए घर में कहां रखनी चाहिए शू-रैक? कई बीमारियों का है कारण

जूते के रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें

घर में शू रैक कभी भी मुख्य दरवाजे के पास नहीं होनी चाहिए

शू-रैक मुख्य द्वार से करीब तीन फुट की दूरी पर रखना चाहिए

दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा जूता-चप्पलों के लिए अच्छी मानी गई है

पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखें शू-रैक

शू-रैक को हमेशा कवर से ढक कर रखें

जूतों और चप्पलों को इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए