तडपती गर्मियों में घर को ठंडा रखना कई बार मुश्किल हो जाता है

आइये बताते है कि बिना एसी कूलर घर को कैसे ठंडा रख सकते है

अपने घर के खिड़कियां पर मोटे पर्दे या ब्लाइंड्स प्रयोग करें

ताकि सूरज सीधी तेज धूप अंदर ना आ सके घर पर ताजे स्वच्छ हवा आए

जब मौसम ठंडा हो तब
अपने दरवाजे और खिड़कियां खोल दें


अपने घर में और आप पास हरे पौधे रखे

पौधे अपने आस पास की हवा में नमी छोडते है

हालांकि जिससे वातावरण ठंडा और ताजा रहता है

आप अपने घर में हल्के रंग की बेडशीट्स लगाए हल्का रंग गर्मी को कम सोकते है

इससे आपके घर को सुकून भरा और आरामदायक बनाता है