गर्मी के मौसम में तेज धूप और लू के कारण घर गर्म हो जाता है

दिन में पंखे के चलने पर भी गर्मी रहती है

यहां तक की कुलर की हवा भी गर्मी की अहसास कराती है

अगर आप भी अपने घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो यहां एक तरीका है

छत को गर्म होने से बचाने के लिए चूने की पुताई कर सकते हैं

एक हजार स्कायर फीट छत के लिए पांच किलो चूने का इस्तेमाल करें

चूने को रात में ही घोलकर रख लें, फेविकोल भी मिला सकते हैं

सुबह छत को साफ करके चूने के घोल को अच्छी तरह से फैला दें

माना जाता है कि चूने की सफेदी सूर्य की किरणों को परावर्तित कर देती हैं और छत ठंडी रहती है

डिस्क्लेमर: ये आवश्यक नहीं है इससे छत ठंडी रहे, आर्किटेक्ट की मदद ले सकते हैं