फरवरी का महीना कई राशियों के जीवन में खुशियां लेकर आएगा. वहीं, कई राशि के जातकों को स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है.आइए जानते 12 राशियों के लिए फरवरी 2024 का राशिफल. मेष राशि- संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. वृषभ राशि- तार-चढ़ाव के बावजूद कार्य व्यापार में उन्नति के संकेत हैं. मिथुन राशि- जिधर भी चाहेंगे सफलता हासिल कर सकते हैं. कर्क राशि- यह माह आपके लिए बेहतरीन सफलता कारक रहेगा. सिंह राशि- मानसिक अशांति का सामना भी करना पड़ सकता है. कन्या राशि- नए लोगों से मेल-जोल बढ़ाते रहना अच्छा रहेगा. तुला राशि- काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है. वृश्चिक राशि- नौकरी में भी नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे. धनु राशि- माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति अधिक ध्यान दें. मकर राशि- परिवार में अलगाव की भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. कुंभ राशि- कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न हो जाए उसे सार्वजनिक न करें. मीन राशि- संपूर्ण माह अच्छी सफलता दिलाने वाला सिद्ध होगा.