शनिदेव देव यानी ग्रहों में न्यायधीश, सबसे न्याय प्रिय देवता.



शनि ने इसी महीने अपना गति परिवर्तन किया है.



शनि देव ने 4 नवंबर को मार्गी होकर विभिन्न राशियों को प्रभावित किया है.



शनिदेव के मार्गी होने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो गया है.



मेष राशि-
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, इसलिए जून तक अपने सभी कार्य कर लें.


वृष राशि-
नया बिजनेस या नया घर खरीदना हो तो समय अति उत्तम है.


मिथुन राशि-
अचानक कुछ होगा, जो आपके लिए सकारात्मक होगा.


सिंह राशि-
मन से भी आप थोड़ा परेशान थे, तो अब आपकी स्थिति अच्छी होगी.


इसके बाद शनि वक्री गति से चलेंगे, जिससे फिर राशियों के लिए परेशानियां शुरू हो जाएंगी.