अच्छे और सच्चे मित्र की जरूरत
हर किसी को होती है


दोस्त जब धोखा देता है
तो दिल टूट जाता, मन उदास हो जाता है


ऐस्ट्रोलॉजी के अनुसार इस राशि वाले
दोस्ती निभाने में माहिर होते हैं


मिथुन राशि: ये दोस्ती दिल से करते हैं
और कभी धोखा नहीं देते हैं


कन्या राशि: इन्हें दिखावा और झूठ पसंद नहीं है
दोस्ती के मामले में ये गंभीर रहते हैं


तुला राशि: ये भरोसेमंद होते हैं और अपने
मित्र की फिक्र करते हैं


धनु राशि: इन्हें मन की बात बता सकते हैं
ये कभी दूसरों से शेयर नहीं करते हैं


मकर राशि: मित्रों का सम्मान करते हैं
लेकिन ये गलत चीजों को बदार्शत नहीं करते


कुंभ राशि: ये हर कीमत पर दोस्ती निभाना जानते हैं
कभी आपकी बातों को दूसरों को नही बताते हैं


मीन राशि: ये वादा करते हैं तो उसे
निभाते हैं, सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं