मेष राशि- स्टूडेंट्स के लिए दिन कठिनाइयों से भरा रहेगा, एकाग्रता को बनाएं रखें. वृषभ राशि- निजी और ऑफिशियल यात्रा पर जाने की योजना बना सकते है. मिथुन राशि- हार्ड वर्क से ट्रांसफर और पदोन्नती के अवसर बन सकते हैं. कर्क राशि- विकेंड पर सेहत का मामले में दिन बेहतर रहेगा फिर भी सतर्क रहें. सिंह राशि- टाइम की कमी के चलते आप कार्य कम्पलिट नहीं कर पाएंगे. कन्या राशि- राजनीतिक स्तर पर स्टेट्स को लेकर थोड़े परेशान हो सकते है. तुला राशि- निवेश से आपको मुनाफा होगा जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. वृश्चिक राशि- धार्मिक कार्यक्रम को लेकर किसी यात्रा का प्लान बन सकता है. धनु राशि- वर्कस्पेस पर लेज़िनेस के चलते किसी के गुस्से को झेलना पड़ सकता है. मकर राशि- लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे. कुंभ राशि- सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर साबित होगा. मीन राशि- सर्जिकल बिज़नेस में आपको किसी कंपनी से ऑडर मिल सकता है.