मेष राशि- लाइफ पार्टनर का साथ मिलने से आप परेशानियों का डटकर सामना करेंगे. वृषभ राशि- किसी सेमिनार को अटेंड करने के लिए ट्रेवलिंग करनी पड़ेगी. मिथुन राशि- फैमिली की प्रोब्लम को आप बड़े-बुजुर्गों की सलाह से आसानी से सॉल्व कर पाएंगे. कर्क राशि- विकेंड पर ज्यादा भागदौड़ को लेकर शारीरिक थकान हो सकती है. सिंह राशि- वर्कप्लेस पर फाइनली आपके कार्यों की सभी प्रशंसा करते नहीं थकेंगे. कन्या राशि- वीकेंड पर पर्सनल ट्रेवलिंग का प्लान बन सकता है. तुला राशि- बिजनेस में स्मार्ट वर्क से आप अपने बिजनस को टॉप पर ला पाएंगे. वृश्चिक राशि- सेहत के मामले में आप ज्यादा स्ट्रेस नहीं लें और बार-बार पानी पीते रहें. धनु राशि- स्टूडेंट्स को करियर के बेहतर अवसर हाथ लग सकते है. मकर राशि- आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और आप आगे बढ़ेंगे. सेहत को लेकर अर्लट रहें. कुंभ राशि- फैमिली में किसी से आपको कोई खास सरप्राइज़ मिल सकता है. मीन राशि- सेहत के मामले में दिन आपके फेवर में नहीं रहेगा, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.