पंचांग के अनुसार आज कार्तिक शुक्ल की षष्ठी तिथि, नक्षत्र उत्तराषाढ़ा है आज राहु कालअपरान्ह 12:04:50 से दोपहर 13:26:12 तक है मेष राशि: बड़ी बड़ी बातें करने से बचें धन के मामले में सावधानी बरतें वृष राशि: अचानक हानि हो सकती है सतर्क रहें मिथुन राशि: मन प्रसन्न रहेगा, आलस न करें कर्क राशि: जीवन साथी का सहयोग मिलेगा सिंह राशि: तनाव से बचने का प्रयास करें कन्या राशि: ऑफिस के कार्यों में व्यस्त रहेंगे तुला राशि: बिजनेस में लाभ के लिए परिश्रम करना होगा वृश्चिक राशि: शिक्षा, करियर के क्षेत्र में बाधा आ सकती है धनु राशि: धोखा मिल सकता है, सावधान रहें मकर राशि: तीन ग्रह आज आपकी राशि में हैं शनि, गुरु और चंद्रमा आज धैर्य रखने को कह रहे हैं कुंभ राशि: दिल और दिमाग का संतुलन बनाने का प्रयास करें मीन राशि: सेहत और खानपान पर ध्यान दें वाहन चलाने में सावधानी बरतें