मेष राशि वाले जीवनसाथी का ध्यान रखें. क्राेध न करें, हानि उठानी पड़ सकती है. वृषभ राशि वालों को अचानक लाभ और हानि का योग बना है, दोनों स्थितियों के लिए स्वयं को तैयार रखें. मिथुन राशि वालों का समय आज अच्छा गुजरेगा, मित्रों के साथ पार्टी कर सकते हैं. कर्क राशि वालों को ऑफिस के कामों से आज फुर्सत कम ही मिल पाएगी, जिस कारण मन खिन्न रहेगा. सिंह राशि वालों को आज ऑफिस में चीजों को मैनेज करने में काफी हद तक सफलता मिल सकती है. कन्या राशि: धन का व्यय परेशानी दे सकता है. तुला राशि: नए काम कों आरंभ करने की योजना बना सकते हैं. वृश्चिक राशि: कर्ज लेने के बारे में विचार आ रहा है तो त्याग दें. धनु राशि: काम को समय पर पूर्ण करने में दिक्कत आ सकती है. मकर राशि: धन के मामले में लाभ हो सकता है.दूसरों की बातों पर निर्णय लेने से पहले जांच पड़ताल जरूर करें. कुंभ राशि वालों को आज लक्ष्य को पूरा करने में मुश्किल आ सकती है, धैर्य बनाए रखें. मीन राशि वाले आज सेहत का ध्यान रखें. उच्च पदों पर आसीन लोगों का सहयोग प्राप्त होगा.