मेष- ऑफिस में प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें कर्ज लेने की स्थिति से बचें वृषभ- तनाव और क्रोध से बचें,महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जीवन साथी की राय लें मिथुन- काम की अधिकता रहेगी, परिजनों को कम समय दे पाएंगे कर्क- समय पर कार्यों को पूर्ण करें, आज मिलने वाले अवसरों को लाभ में बदलें सिंह- सावधान रहें, शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. कन्या- आय से अधिक धन का व्यय न करें तुला- आलस का त्याग करें, कर्ज न दें. वृश्चिक- अहंकार से दूर रहें, धन की हानि हो सकती है धनु- कार्यों को पूर्ण करने में दिक्कत आ सकती है. मकर- धन लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना होगा कुंभ- नए लोगों से मुलाकात हाेगी, आय में वृद्धि होगी. मीन- लोभ से दूर रहें, हानि उठानी पड़ सकती है आज कार्तिक शुक्ल की त्रयोदशी तिथि है, चंद्रमा मेष राशि मे है, आज का नक्षत्र अश्विनी है आज का उपाय: गणेश जी की पूजा करें 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें