मेष राशि वाले धन का व्यय न करें, बचत करें. आज बड़ा निवेश करने से बचें. हानि हो सकती है. वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन नए अवसर ला सकता है, आलस न करें, अवसरों को लाभ में बदलने का प्रयास करें. मिथुन राशि: लव पार्टनर से अनबन हो सकती है. धन की कमी से महत्वपूर्ण कार्य रूक सकते हैं. कर्क राशि: मां की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. धन लाभ हो सकता है, अधिक उत्साह से बचें. सिंह राशि: प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे, जीवन साथी को खुश रखें. धन लाभ को अधिक परिश्रम करना होगा, वाणी खराब न करें. कन्या राशि: परिजनों के साथ समय गुजारने का अवसर मिलेगा. मन प्रसन्न रहेगा, धन की बचत कैसे हो, इस पर काम कर सकते हैं. तुला राशि: मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा, रूका कार्य पूर्ण होगा. वृश्चिक राशि: गलत कार्य न करें, गलत संगत से दूर रहें. धनु राशि: प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, क्रोध से बचें. मकर राशि: दान, धर्म के कार्यों में रूचि लेंगे. मन प्रसन्न रहेगा. कुंभ राशि वाले आज के दिन निवेश के बारे में कदम उठा सकते हैं, भूमि, भवन आदि में निवेश कर सकते हैं. मीन राशि: वादा करें तो उसे आज पूरा अवश्य करें. आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी.