मेष राशि- आपकी मूर्खता और हठधर्मिता के कारण आपके हाथ से बिजनेस की कोई डील निकल सकती है.

वृषभ राशि- मल्टी टास्किंग स्किल के चलते आपकी सैलरी इंक्रिज हो सकती है.

मिथुन राशि- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्यक्रम में आपके नए कॉन्टेक्ट बनेंगे.

कर्क राशि- एम्प्लाइज फालतू की राजनीतिक बहसबाजी से स्वयं को अलग रखें तो बेहतर रहेगा.

सिंह राशि- डिफेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार न होने से निराश रहेंगे.

कन्या राशि- नई नौकरी की ज्वाइंनिग आपको मिलने के साथ-साथ पदौन्नती के चांसेज भी बनेंगे.

तुला राशि- जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ वाणी में कड़वाहट के चलते संबंधों में दरार आ सकती है.

वृश्चिक राशि- स्टूडेंट्स अध्ययन में अपने आप को एकाग्र नहीं कर पाने से परेशान होंगे.

धनु राशि- दाम्पत्य जीवन और रिलेटिव के लिए आप समय न निकाल पाने से परेशान होंगे.

मकर राशि- रिलेशनशिप में रोमांस की अधिकता रहने के कारण संबंधों के लिए समय बेहतर है.

कुंभ राशि-समाजिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर आपको यात्रा करनी पड़ सकती है.

मीन राशि- स्टूडेंट्स की सीखने सिखाने में अधिक रूचि रहेगी और उसमें वो सफलता भी प्राप्त करेंगे.