मेष राशि: शत्रु परेशान कर सकते हैं धन की हानि भी हो सकती है. आज सावधान रहें. विवाद से दूर रहें.
वृषभ राशि: धन का व्यय सोच समझ करें. निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो जानकारों की मदद व सलाह जरूर लें.
मिथुन राशि: चोट लग सकती है, यदि कोई पुराना रोग है तो उसे गंभीरता से लें, कर्ज लेने के बारे में सोच सकते हैं.
कर्क राशि: मन अशांत रहेगा, धन की कमी के कारण कामों में रूकावट आ सकती है. परिश्रम पर भरोसा रखें.
सिंह राशि: विवादों से जितना दूर रहेंगे, तरक्की की रफ्तार उतनी ही तेज रहेगी. इस बात को आज आपको समझना होगा.
कन्या राशि: व्यस्ता अधिक रहेगी. परिवार के लिए कम समय निकाल पाएंगे. जीवन साथी को प्रसन्न रखें.
तुला राशि: स्वार्थी किस्म के लोग आपके लाभ को प्रभावित कर सकते हैं. दूसरों पर अधिक भरोसा भी हानि दे सकता है.
वृश्चिक राशि: झूठ बोलने से फंस सकते हैं. ऑफिस में आपके प्रतिद्वंदी हानि पहुंचा सकते हैं. बॉस की डांट भी पड़ सकती है.
धनु राशि: विद्यार्थियों के लिए आज का समय अच्छा है. परिणाम मनमाफिक आ सकते हैं. धैर्य बनाए रखें.
मकर राशि: जॉब में तरक्की का योग बना हुआ है. आय में भी वृद्धि का योग बना हुआ है, वाणी की मधुरता बनाए रखें.
कुंभ राशि: पेट संबंधी रोग आज परेशान कर सकता है. खानपान पर ध्यान दें, अनुशासित जीवनशैली अपनाएं.
मीन राशि: नया कार्य आरंभ कर सकते हैं, समय अच्छा है. बड़ी पूंजी का निवेश, कर्ज लेने और देने से बचें.