मेष राशि- कार्यशैली के कारण कार्यस्थल पर विरोधियों की आंखों में खटक सकते हैं. वृषभ राशि- नौकरी में साथ काम करने वालों की मदद नहीं मिल पाएगी. मिथुन राशि- प्रयास करने से कार्यक्षेत्र पर आपको सफलता मिलेगी. कर्क राशि- किसी बड़े परियोजना का प्रस्ताव मिलने से बिजनेस ऊंचाइयां छुऐगा. सिंह राशि- रोजाना ख़र्च में हो रही बढ़ोतरी पर आपको कंट्रोल करना होगा. कन्या राशि- कार्यक्षेत्र पर नेतृत्व गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कौशल पर ध्यान दें. तुला राशि- आप में आया बदलाव सभी को चिंतित कर सकता है. वृश्चिक राशि- कलाकारों और खिलाड़ियों का मान-सम्मान व प्रभाव बढ़ेगा. धनु राशि- आपको अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने से ही आपको सफलता मिलेगी. मकर राशि- व्यवसाय संबंधित यात्रा में आपके हाथ कोई बड़ा ऑडर लग सकता है. कुंभ राशि- शारीरिक कार्य ज्यादा होने से जोड़ों का दर्द की समस्यां हो सकती है. मीन राशि- कार्यक्षेत्र पर आप अपनी कौशल और मेहतन पर ज्यादा ध्यान देना होगा.