मेष राशि: तीसरा व्यक्ति आज आपके महत्चपूर्ण संबंधों को प्रभावित करने का कार्य कर सकता है. सावधान रहें.

वृषभ राशि: जॉब को लेकर चिंता हो सकती है. परिश्रम पर भरोसा रखें. धैर्य के साथ काम लें.

मिथुन राशि: जीवन साथी के साथ तकरार हो सकती है. धन के मामले में सावधानी बरतें, जल्दबाजी में निवेश न करें.

कर्क राशि: प्लानिंग कमजोर पड़ सकती है. दिल और दिमाग के साथ आज सही संतुलन बनाना होगा.

सिंह राशि: मन में आज कई तरह के सवाल जन्म ले सकते हैं. अनावश्यक सोचना ठीक नहीं है. मेहनत पर यकींन रखें.

कन्या राशि: धन के व्यय का योग बना हुआ है. आवश्यक चीजों पर ही धन को खर्च करें.

तुला राशि: व्यापार में आज हानि का योग बना हुआ है. लेनदेन और निवेश में जल्दबाजी की स्थिति से बचें.

वृश्चिक राशि: लक्ष्य को पूरा करने में मुश्किल आ सकती है. अधिक जिम्मेदारी मानसिक तनाव का कारण बन सकती है.

धनु राशि: गलत लोगों की संगत परेशानी का कारण बन सकता है. स्वार्थी लोगों से दूर रहें. महत्वपूर्ण मामलों में जीवन साथी की राय लें.

मकर राशि: धन की बचत करें. आज भविष्य को ध्यान में रखकर धन का निवेश कर सकते हैं, वाहन भवन आदि लेना चाहते हैं तो इसके लिए अच्छा समय है.

कुंभ राशि: जॉब में तरक्की की स्थिति बनी हुई है. बॉस को खुश रखें. आज मन प्रसन्न रहेगा.

मीन राशि: मित्रों के साथ अच्छा समय गुजारने का अवसर प्राप्त होगा. अधूरे कार्यों को पूरा कर सकते हैं. धन लाभ की स्थिति बनी हुई है.