मेष राशि- राजनीतिक स्तर पर परिस्थिति आपके विरूद्ध रहने से आपके कार्य डिले होंगे. वृषभ राशि- वर्कस्पेस पर आपका स्मार्ट वर्क सीनियर्स और बॉस की नज़र में रहेंगे. मिथुन राशि- वर्कस्पेस पर कठिन परिस्थिति में शांत रहने की कला से कार्यों को कंप्लीट करेंगे. कर्क राशि- स्वास्थ्य पक्ष अनुकूल बने रहने से मन में जोश एवं उत्साह का संचार होगा. सिंह राशि- फैमिली के किसी सदस्य की सेहत गड़बड़ा जाने से आप टेंशन में रहेंगे. कन्या राशि- राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य को लेकर ट्रेवलिंग हो सकती है. तुला राशि- भागदौड़ ज्यादा रहेगी इस बीच आप स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरते. वृश्चिक राशि- फैमिली में सभी के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे. धनु राशि- सोशल लेवल पर आपके कार्यों में बाधाएं आ सकती है, लेकिन आप हार न माने. मकर राशि- पॉजिटिव विचारों से सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित करने में आप सफल होंगे. कुंभ राशि- ऑफिस में कुछ चेंजेज आपके फेवर में होने से आपका वर्किंग स्टाइल बेटर होगा. मीन राशि- कार्यस्थल पर आपकी कोशिश का फल आपको प्रमोशन के रूप में मिल सकता है.