मेष राशि- बिजनेस से संबंधित किसी भी फैसले को लेते समय बड़ो की सलाह जरूर लें. वृषभ राशि- रविवार के दिन परिवार के साथ छोटी यात्रा पर जाने की योजना रद्द हो सकती है. मिथुन राशि- कार्यक्षेत्र पर लगातार कार्य पर ध्यान केंद्रित करने से पदोन्नति मिलेगी. कर्क राशि- आपका विनम्र स्वभाव ही, आपके रिश्ते की डोर को मजबूती देगा. सिंह राशि- रविवार के दिन परिवार के साथ सुकून के पल बिता पाएंगे. कन्या राशि- पारिवारिक जीवन में परिवार के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं. तुला राशि- अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकें या उन पर फिर से विचार करें. वृश्चिक राशि- एकांत में समय बिताकर वह मन को हल्का महसूस करेंगे. धनु राशि- पढ़ाई से थोड़ा समय निकालकर आप योगा और ध्यान भी करें. मकर राशि- समय की कमी के चलते जीवनसाथी के साथ सुकून के पल नहीं बिता पाएंगे. कुंभ राशि- वैवाहिक जीवन में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होगी. मीन राशि- कोई महत्त्वपूर्ण कार्य आपके हक और कमाई में इज़ाफ़ा करवा सकता है.