मेष राशि- जीवनसाथी और रिलेटिव के बीच सामंजस्य और प्रेम भाव बढ़ेगा.



वृषभ राशि - किसी गलत कार्य को लेकर एम्प्लाइज को किसी प्रकार का नोटिस थमाया जा सकता है.



मिथुन राशि- संडे के दिन फैमिली के साथ भूमि-भवन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है.



कर्क राशि- समाजिक स्तर पर आपके कार्यों की सभी सराहना करेंगे.



सिंह राशि- समाजिक स्तर पर आपको अपने खर्चों पर लगाम लगानी होगी.



कन्या राशि - एम्प्लाइज किसी की कहासुनी के चलते सहकर्मी से उलझ सकते है.



तुला राशि- जीवनसाथी और रिलेटिव से कोई सरप्राइज मिल सकता है.



वृश्चिक राशि- जीवनसाथी और रिलेटिव के साथ घुमने की प्लानिंग बन सकती है.



धनु राशि- समाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी भी कार्य को करने से पहले उसके बारे पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद ही उसे करें.



मकर राशि- स्टूडेंट्स आलस्य के चलते अपना रिविजन नहीं कर पाएंगे, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.



कुंभ राशि- राजनीतिक स्तर पर आपको कोई कार्य आपके फैन फॉलोविंग में बढ़ोतरी करवाएगा.



मीन राशि- स्टूडेंट्स को अध्ययन में दिमाग की काफी एनर्जी लगानी पड़ेगी अगर उन्हें सफल होना है.