मेष राशि- संतान की संगति को लेकर चिंतित है, तो वह चिंता दूर होगी वृषभ राशि- जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है मिथुन राशि- कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है. कर्क राशि- संतान को तरक्की करते देख आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. सिंह राशि- बिजनेस के किसी काम को लेकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है कन्या राशि- संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती हैं. तुला राशि- अपने किसी मित्र से के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे वृश्चिक राशि- घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. धनु राशि- आपको किसी विरोधी की बातों में आने से बचना होगा मकर राशि- किसी नई योजना में धन का निवेश कर सकते हैं. कुंभ राशि- विद्यार्थियों को किसी अन्य कोर्स के प्रति रुचि जागृत हो सकती है. मीन राशि- कुछ पारिवारिक समस्याओं को लेकर आपको चिंता सताएगी