मेष राशि- कार्यक्षेत्र में आप थोड़ा
संभल कर चले, नहीं तो समस्या हो सकती है.


वृषभ राशि- आप अपनी वाणी
व व्यवहार में मधुरता बनाए रखें. कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.


मिथुन राशि- आपको एक से
अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होगी, जिससे पुराने खर्चों से मुक्ति मिलेगी.


कर्क राशि- अध्ययन व अध्यात्म
के प्रति आपकी रूचि बढ़ेगी और माता-पिता का आशीर्वाद मिलेगा.


सिंह राशि- मन हल्का रहेगा और
बिजनेस के मामले में आप बहुत ही सूझबूझ से आगे बढ़े.


कन्या राशि- आप अपनी आर्थिक
स्थिति को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे.


तुला राशि- किसी परिजन की
ओर से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.


वृश्चिक राशि- आपके कामकाज
को लेकर कुछ समस्या चल रही थी, तो वह दूर होगी.


धनु राशि- संतान की ओर से
आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है.


मकर राशि- आपको परिवार में
चल रही समस्याओं के कारण तनाव बना रहेगा.


कुंभ राशि- परिवार के सदस्यों के
साथ आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं.


मीन राशि- अपने स्वास्थ्य में चल
रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें.