मेष राशि- परिवार के सदस्यों के
साथ कहीं घूमने फिरने जाने की योजना बना सकते हैं.


वृषभ राशि- राजनीतिक क्षेत्रो में
कार्यरत लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है.


मिथुन राशि- आज आपका दिन
स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है.


कर्क राशि- कार्य क्षेत्र में प्रमोशन
मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.


सिंह राशि- आपको कोई पुराना
लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है.


कन्या राशि- माता-पिता से आप
किसी बात को लेकर बेवजह बहस बाजी में ना पड़े.


तुला राशि- बिजनेस में आज
किसी बड़ी डील को फाइनल करने का मौका मिलेगा.


वृश्चिक राशि- माताजी से आपको
अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा.


धनु राशि- परिवार में किसी
मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा.


मकर राशि- किसी यात्रा पर जाएं,
तो अपने जरूरी कागजात बहुत ही सावधानी से रखें.


कुंभ राशि- करियर में यदि कोई
परेशानी चल रही थी, तो आज वह भी दूर होगी.


मीन राशि- आपने किसी से धन
उधार लिया था, तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा.