मेष राशि- यदि माता जी आपको
कुछ जिम्मेदारी दे, तो आपको उसे समय रहते पूरा करना होगा.


वृषभ राशि- अविवाहित जातकों
के जीवन में आज किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है.


मिथुन राशि- यात्रा पर जा सकते
हैं, जिसमें आपको वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा.


कर्क राशि- आज आपको
कार्यक्षेत्र में आंखे और कान खुले रखकर काम करना होगा.


सिंह राशि- आप घर के मामले
में किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा ना करें.


कन्या राशि- जो शेयर मार्केट में
धन निवेश करते हैं, उनके लिए आज दिन अच्छा रहने वाला है.


तुला राशि- आपके घर आज
अतिथि का आगमन होने से परिवार के सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे.


वृश्चिक राशि- प्रॉपर्टी डीलिंग का
कार्य कर रहे लोग किसी बड़ी डील को फाइनल कर सकते हैं.


धनु राशि- परिवार में यदि आप
किसी सदस्य को सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे.


मकर राशि- कार्य क्षेत्र में मन
मुताबिक काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा.


कुंभ राशि- नौकरी में कार्यरत
लोग अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरतें.


मीन राशि- यदि आपको कोई
जिम्मेदारी देंगे, तो वह उसे समय रहते पूरी करेंगे.